बरेली में पत्नी ने दी जेल भेजने की धमकी, तंग आकर पति ने की आत्महत्या

बरेली, कनिष्क न्यूज : उत्तर प्रदेश के बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुंशीनगर कालोनी निवासी राज आर्य ने आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के इस मामले में उसकी पत्नी सिमरन समेत सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। 

सिमरन व राज की शादी को अभी वर्ष भी पूरा नहीं हुआ है। मृतक के भाई सुरेश आर्य की ओर से दर्ज कराई रिपोर्ट में आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं मे पत्नि सिमरन के साथ ही उसके भाई सागर, उसके माता-पिता व बहन- बहनोई को नामजद किया गया है। 

क्या था मामला?

पत्नी ने सोशल मीडिया पर किया था पोस्ट। मैंने अपने पति पर केस कर दिया है। 10.30 बजे तक जेल में होगा। बेस्ट ऑफ लक...तू जा अब जेल में। स्टेटस में लगाया जिसमे राज लॉकअप मे खड़ा था, पत्नि सिमरन बाहर खड़ी थी।

थाने मे हुई शिकायत के बाद राज आर्य, पिता मनीष बाबू और मां उर्मिला देवी संग थाने पहुंचे। सिमरन का भाई  सागर इसी थाने में कॉन्स्टेबल है। आरोप है कि सिमरन के भाई ने राज और उसके पिता को थाने में पीटा। राज को रातभर लॉकअप में रखा। सुबह राज घर आया और फांसी पर झूल गया।

टिप्पणियाँ