बरेली में 10-11 अप्रैल को 28वीं उत्तर प्रदेश सीनियर एथलेटिक्स चौपियनशिप

बरेली, कनिष्क न्यूज़  : उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स संघ के तत्वाधान मे बरेली में 28वी उत्तर प्रदेश सीनियर एथलेटिक्स चौपियनशिप, 2025 दिनांक 10 व 11 अप्रैल को एम.जे.पी. रुहेलखंड विश्वविद्यालय में आयोजित की जा रही है। जिसमे प्रदेश के विभिन्न जिलों से लगभग 650 खिलाड़ी (बालक व बालिका) प्रतिभाग करेंगे।

इस अवसर पर एम.जे.पी. रुहेलखंड विश्वविद्यालय के माननीय उपकुलपति श्री के.पी. सिंह जी दिनांक 10 अप्रैल को सुबह 9.00 मुख्य अतिथि के रूप में औपचारिक उद्घाटन करेंगे और माननीय जिला अधिकारी महोदय शाम 5.00 बजे पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहेंगे और खिलाडियों का उत्सावर्धन व मार्गदर्शन करेंगे।

इस चौंपियनशिप के आयोजन के लिए प्रदेश स्तर के लगभग 20 टैक्सनिकल ऑफिशियल उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स संघ द्वारा नियुक्त किये गए हैं। इसमे निष्पक्षता के लिये फोटो फिनिश टीम की भी व्यवस्था की स्थलेटिक्स चैम्पियनशिप
गई है।

प्रथम बार बरेली मे प्रदेश स्तरिय प्रतियोगिता जिला एथलेटिक्स संघ बरेली द्वारा कराई जा रही है जिससे की बरेली के खिलाडी जागरूक हो और प्रोत्साहन मिले।
हमारा प्रयास रहेगा आप सभी के सहयोग से यह प्रतियोगिता सफल रहे। कार्यक्रम में जितेंद्र यादव( R.S.O.) साहब, जयप्रकाश देवनानी,यशपाल सिंह, गजेन्द्र तोमर (सचिव), सत्यवीर यादव, राजा अयलानी (कोषाध्यक्ष),अशोक यादव, अजय कश्यप, दिनेश गिरी,मयूर पटेल एवं संगठन के अन्य लोग उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ