बरेली, कनिष्क न्यूज : इज्जतनगर मंडल पर रेलवे सुरक्षा बल के तत्वावधान में रेलवे सुरक्षा बल अंतरमंडलीय एथलेटिक्स, क्रिकेट एवं क्रॉस-कंट्री रेस प्रतियोगिता-2025 का भव्य आयोजन 9 अप्रैल से 14 अप्रैल, 2025 तक रोड नं. 4, इज्जतनगर स्थित रेलवे स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया गया।
उक्त प्रतियोगिता का समापन समारोह 14 अप्रैल, 2025 को मंडल रेल प्रबंधक, इज्जतनगर सुश्री वीणा सिन्हा की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ। समापन के अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक द्वारा प्रतियोगिता के विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं व क्रिकेट में 120 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें 95 पदक अलग-अलग प्रतिस्पर्धाओं में विशिष्ट स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को प्रदान कर सम्मानित किया गया। रेलवे सुरक्षा बल अंतरमंडलीय क्रिकेट टूर्नामेंट में मंडल रेल प्रबंधक ने इज्जतनगर मंडल की विजेता रही टीम को ट्राॅफी एवं मुख्यालय/गोरखपुर की टीम को उपविजेता के खिताब से सम्मानित किया।
रेलवे सुरक्षा बल अंतरमंडलीय एथलेटिक्स एवं क्रॉस-कंट्री रेस प्रतियोगिता में सभी टीम स्वर्ण, सिल्वर व रजत पदक क्रमशः इज्जतनगर 16, 10 व 06 कुल 32 पदकों के साथ प्रथम स्थान; लखनऊ 06, 05 व 04 कुल 15 पदकों को प्राप्त कर द्वितीय स्थान; वाराणसी 03, 03 व 02 कुल 08 पदकों के साथ तृतीय स्थान तथा बनारस लोकोमोटिव वक्र्स 00, 02 व 06 कुल 8 पदकों को प्राप्त कर चैथे स्थान पर रही।
इसके पूर्व मंडल रेल प्रबंधक, सुश्री वीणा सिन्हा ने प्रतिभाग कर रहे सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि सभी खिलाड़ियों ने अच्छी खेल भावना का परिचय दिया। भविष्य में भी सभी खिलाड़ियों को आपस में ऐसे ही सामंजस्य बैठाकर खेल को खेलना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन एक अंतराल पर मंडल पर हमेशा होता रहना चाहिए। खेल खेलने से २ाारीरिक एवं मानसिक विकास होने के साथ-साथ व्यक्ति सदैव स्वस्थ भी रहता है।
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री मनोज कुमार, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री संदीप सिंह, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर/ट्रेन सेट श्री एच. पी. गौतम, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर-1 श्री रंजीत सिंह ढ़करवाल, सहायक मंडल सुरक्षा आयुक्त मो0 २ाारिक खान, सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अवधबिहारी सहित मंडल के २ााखा अधिकारी, खिलाड़ी एवं खेल प्रेमी उपस्थित थे। उक्त प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन मंडल सुरक्षा आयुक्त, इज्जतनगर श्री पवन कुमार श्रीवास्तव की गहन देख-रेख में किया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें