अम्बेडकरनगर, कनिष्क न्यूज़ : आज सोमवार को जनपद अम्बेडकरनगर में पंडित राम अवध स्मारक इंटर कॉलेज मसेना मिर्जापुर ( चहोडा रोड) रामनगर, अम्बेडकर नगर में भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर जी की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री प्रद्युम्न यादव जी (पूर्व जिला पंचायत सदस्य, रामनगर) ने डॉ भीम राव अम्बेडकर जी के प्रतिमा पर पुष्पार्चन और दीप प्रज्वलन करके किया। मुख्य अतिथि श्री प्रद्युम्न यादव जी ने बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके बताए गए आदर्शों पर चलने की प्रेरणा दी।
विद्यालय की रानी, आंचल, नैंसी, आराधना, शिवांशी, प्रतिभा आदि ने नृत्य और प्रेम, श्रद्धा, शिखा ने गीत तथा दीक्षा, शिवांगी, अनन्या, वसु ने भाषण प्रस्तुत किए।
तत्पश्चात कीर्ति, अंजलि, रिया, दिव्यांशी, अंकिता प्रजापति प्रेरक शायरी प्रस्तुत करके सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम का संचालन श्री नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव जी ने किया। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री एन बी यादव जी ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रधानचार्य श्री शीतला प्रसाद दूबे जी समेत सभी शिक्षक/ शिक्षकाएं उपस्थिति रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें