रुहेलखंड विश्वविद्यालय में डॉ .भीम राव अम्बेडकर जी की जयंती पर उत्सव के हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम के अंतर्गत संविधान स्वाभिमान यात्रा का आयोजन
बरेली, कनिष्क न्यूज : महामहिम कुलाधिपति एवं श्री राज्यपाल श्री मति आनंदीबेन पटेल जी की प्रेरणा, संसदीय कार्य विभाग उत्तर प्रदेश शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में माननीय कुलपति प्रो.के.पी.सिंह जी के संरक्षण में स्वतंत्रता के अमृत काल में महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय बरेली द्वारा भारत रत्न बाबा साहब डॉ.भीम राव अम्बेडकर जी की 134 वीं जयंती को उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है, इस अवसर पर संविधान स्वाभिमान यात्रा का आयोजन विश्वविद्यालय सांस्कृतिक केन्द्र, द्वारा इस *उत्सव* कार्यक्रम के अंतर्गत हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान थीम पर किया गया।
इसके उपरांत संविधान यात्रा का शुभारंभ कुलपति प्रो. के .पी.सिंह जी के निर्देशन में विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन से हुआ तथा इसके पश्चात रैली विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में विद्यार्थियों और शिक्षकों के मध्य प्रचार प्रसार करती हुई निकली और विश्वविद्यालय सांस्कृतिक केन्द्र पर समाप्त हुई । विद्यार्थियों को अंबेडकर जी के विचारों के बारे में भी जानकारी दी गई । इस ज्ञानवर्धक पहल का उद्देश्य डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के विचारों और संविधान के विषय में जागरूकता जगाना है ।
संविधान स्वाभिमान यात्रा में कुलसचिव श्री संजीव कुमार सिंह, सांस्कृतिक समन्वयक डॉ. ज्योति पाण्डेय, डॉ. इंद्रप्रीत कौर, डॉ.सौरभ वर्मा, डॉ.रीना पंत, समस्त शिक्षक, कर्मचारी, विद्यार्थी, कल्चरल क्लब के पीयूष पाल, महक फातिमा, मो.फैज, धर्मवीर, नम्रा, जैनुल, अभिषेक,रिया गुप्ता, नेहा, नितिन शर्मा , निष्ठा , साक्षी समीक्षा, अतुल, गौरव ,लोकेश, प्रिंस, शिवम, सुनील, ललित, आनंद विशाल, माहेश्वर दत्त, दीपांशु,, आलमीन, आस्था, आनंद, योगेश, नीतू, अंकिता, राहुल, पीयूष और कोमल उप्रेती , आदि सम्मिलित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें