'स्वाभिमान-स्वमान समारोह' का दूसरा दिन, अंबेडकर नगर में हुआ आयोजित

अम्बेडकरनगर, कनिष्क न्यूज : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर 8 अप्रैल से 14 अप्रैल तक अम्बेडकर जयन्ती, 'स्वाभिमान-स्वमान समारोह' का आज दूसरे दिन समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता चहोड शाहपुर साधन सहकारी समिति पूर्व सभापति श्री सुरेश यादव जी के आवासीय कार्यालय पतराभार, अंबेडकर नगर में आयोजित किया गया। 
कार्यक्रम की अध्यक्षता विनोद कुमार गौड़ ने की, कार्यक्रम का संचालन महेश कुमार गौतम ने किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय सचिव श्री प्रद्युम्न यादव रहे। इस मौके पर डॉ बीआर अंबेडकर, डॉ राम मनोहर लोहिया, नेता जी मुलायम सिंह यादव के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया। 
प्रद्युम्न यादव ने बताया की समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के निर्देश पर स्वाभिमान -स्वमान कार्यक्रम चलाया जा रहा है, इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि पीडीए समाज के समस्त सदस्य एकजुट होकर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के की दी हुई धरोहर संविधान और आरक्षण को बचाने के लिए कार्य करें। डॉक्टर बी आर अंबेडकर ने कलम के बल पर हमें समाज में चलने का बोलने का बैठने का स्थान दिया, मैं यहां पर 18 साल से 35 साल के नौजवानों से यह निवेदन करता हूं कि वह अधिक से अधिक संख्या में समाजवादी  पीडीए परिवार का हिस्सा बने ताकि भविष्य में समाजवादी पार्टी की सरकार बने।
इस मौके पर श्री चंद्रशेखर गौतम, विजय गौतम, अमरेंद्र यादव, श्रीमती पूनम चौरसिया, सुशील चौरसिया, रुचि, श्री राकेश, विकास, चंदन शर्मा, प्रदीप यादव, राजेश यादव डब्बू, पूर्व प्रधान जिया लाल यादव आदि लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए। 
कार्यक्रम में आदर्श, आकाश, धर्मवीर, पुष्पेंद्र, उत्कर्ष, सनी दयाल, अंकित, दिव्यांशु, मोहम्मद अरमान, निर्मल कुमार, कशिश, साधना, साक्षी आदि लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के समापन में श्री सुरेश यादव ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद  ज्ञापित किया।

टिप्पणियाँ