अम्बेडकर नगर, कनिष्क न्यूज़ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के निर्देशानुसार अम्बेडकर जयंती के पावन अवसर पर समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी एवं समाजवादी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में आज तीसरे दिन अंबेडकर नगर जिले के ग्राम सुतहपारा में डॉ बी आर अंबेडकर पार्क में "स्वाभिमान-स्वमान समारोह" आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाबा भीमराव अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय महासचिव श्री राजेंद्र वर्मा एवं विशिष्ट अतिथि श्री निरंजन गौतम मल्लू एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता मुलायम सिंह युथ ब्रिगेड राष्ट्रीय सचिव श्री प्रद्युम्न यादव के द्वारा किया गया, कार्यक्रम का संचालन अमित गौतम द्वारा किया गया।
प्रद्युम्न यादव ने बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पीडीए समाज के समस्त सदस्यों से आह्वान किया है कि वह एकजुट होकर बाबा साहब की देन व धरोहर ‘संविधान और आरक्षण‘ बचाने के पीडीए के आंदोलन को नई ताकत प्रदान करें, एवं इस अवसर पर संगोष्ठियों और संभाषणों के माध्यम से दोहराएं कि ‘संविधान ही संजीवनी‘ है और ‘संविधान ही ढाल है‘।
एवं यह भी कि जब तक संविधान सुरक्षित रहेगा, तब तक हम सबका मान-सम्मान-स्वाभिमान और अधिकार सुरक्षित रहेगा। ‘स्वमान‘ के तहत हम अपने सौहार्दपूर्ण, पंथ निरपेक्ष, लोकतांत्रिक मानक और मूल्यों के साथ ही अपनी ‘स्वयं की एकता‘ के मूल्य को समझकर, इस पीडीए रूपी एकजुटता की परिवर्तनकारी शक्ति का भी मान बखूबी समझें। ‘स्वाभिमान-स्वमान‘ के माध्यम से ही पीडीए समाज के सदस्य अपनी निर्णायक शक्ति हासिल करके स्वाभिमान से जीने का हक-अधिकार, शक्तिकामी नकारात्मक ताकतों को सांविधानिक जवाब दें पाएंगे।
अखिलेश यादव ने कहा है कि पीडीए की एकता ही संविधान और आरक्षण बचाएगी, पीडीए की एकजुटता ही सुनहरा भविष्य बनाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि हम सबको अब पीडीए के इस ‘स्वाभिमान-स्वमान‘ के संघर्ष को समारोह में बदल देना है।
इस मौके पर राम लोट चंचल, संदीप यादव, दयाराम भारती, महेंद्र गौतम, राम दरस गौतम, जगदीश यादव, मुन्ना गौतम, कृष्णा गौतम, मनोज गौतम, विवेक गौतम, जगदीश यादव आदि लोग अधिक संख्या में उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें