लाल बिहारी इंटर कॉलेज पतराभार नंदगांव अंबेडकर नगर में मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह हुआ संपन्न
अम्बेडकरनगर, कनिष्क न्यूज : मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रद्युम्न यादव उर्फ बबलू ने हाई स्कूल की अर्षिता डाली यादव काजल ज्योति अंशिका सोनम रोशनी सोनिका प्रियंका गौड़ खुशी प्रियंका गौड़ शिवानी सीमा कनौजिया तथा इंटरमीडिएट की नेहा खुशबू प्रजापति अंशु यादव दिव्यांशु विश्वकर्मा को किया सम्मानित।
मुख्य अतिथि प्रद्युम्न यादव ने छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि कठिन परिश्रम एवं लगन से हर मुकाम किया जा सकता है हासिल।
समारोह की अध्यक्षता प्रबंधक सुरेश यादव ने किया तथा संचालन विनोद गौड़ ने किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें